Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

लूका अध्याय 2 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 2 Quiz Questions And Answers

इब्रानियों अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

#1. यीशु मसीह का जन्म कहाँ पर हुआ ?

#2. भविष्यद्वक्तिन हन्नाह कितने वर्ष से विधवा थी ?

#3. तब स्वर्गदूत ने उनसे कहा, ‘‘मत डरो, क्योंकि देखो, मैं तुम्हे ......... सुनाता हूं जो सब लोगो के लिये होगा ?

#4. यरूशलेम में उस मनुष्य का क्या नाम था, जो धर्मी और भक्त था, और इस्त्राएल की शांति की बाट जोह रहा था, और पवित्र आत्मा उस पर था ?

#5. भविष्यद्वक्तिन हन्नाह ब्याह होने के बाद कितने वर्ष तक अपने पति के साथ रह पाई थी ?

#6. प्रभु की व्यवस्था के वचन के अनुसार कि हर एक पहिलौठा प्रभु के लिये पवित्र ठहरेगा इसके लिए कौन-सी रीति निभाई जाती थी?

#7. लुका 2 अध्याय के अनुसार बैतलहम इस्राएल में कहाँ स्थित है ?

#8. लुका 2 अध्याय के अनुसार दाऊद का नगर कौन सा स्थान है ?

#9. उस भविष्यद्वक्तिन का क्या नाम है जो विधवा थी और मंदिर को नहीं छोड़ती थी, पर उपवास और प्रार्थना कर करके रात-दिन उपासना किया करती थी ?

#10. इस वचन को पूरा करें - "और यीशु बद्धि और डील-डौल में, और .......... और .......... के अनुग्रह में बढ़ता गया।"

#11. जब मरियम और यूसुफ को लगा कि यीशु खो गया है तो उसके माता-पिता को कितने दिन ढूंढने के बाद यीशु मिला ?

#12. भविष्यद्वक्तिन हन्नाह कौनसे गोत्र में से थी ?

#13. किसकी ओर से आज्ञा निकली, कि सारे जगत के लोगों के नाम लिखे जाएं ?

#14. यीशु के माता-पिता प्रति वर्ष फसह के पर्व में यरूशलेम जाया करते थे। तो यीशु कितने वर्ष का हुआ तो वे पर्व की रीति के अनुसार यरूशलेम को गये ?

#15. जब प्रभु का एक दूत गड़ेरिये के पास आ खड़ा हुआ तब कौनसा समय था ?

Finish

Results

-

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

Share your score!
Tweet your score!
Share to other

2 Replies to “लूका अध्याय 2 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 2 Quiz Questions And Answers”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *