इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु मसीह का जन्म कहाँ पर हुआ ?
#2. जब प्रभु का एक दूत गड़ेरिये के पास आ खड़ा हुआ तब कौनसा समय था ?
#3. प्रभु की व्यवस्था के वचन के अनुसार कि हर एक पहिलौठा प्रभु के लिये पवित्र ठहरेगा इसके लिए कौन-सी रीति निभाई जाती थी?
#4. इस वचन को पूरा करें – “और यीशु बद्धि और डील-डौल में, और ………. और ………. के अनुग्रह में बढ़ता गया।”
#5. यरूशलेम में उस मनुष्य का क्या नाम था, जो धर्मी और भक्त था, और इस्त्राएल की शांति की बाट जोह रहा था, और पवित्र आत्मा उस पर था ?
#6. उस भविष्यद्वक्तिन का क्या नाम है जो विधवा थी और मंदिर को नहीं छोड़ती थी, पर उपवास और प्रार्थना कर करके रात-दिन उपासना किया करती थी ?
#7. भविष्यद्वक्तिन हन्नाह ब्याह होने के बाद कितने वर्ष तक अपने पति के साथ रह पाई थी ?
#8. जब मरियम और यूसुफ को लगा कि यीशु खो गया है तो उसके माता-पिता को कितने दिन ढूंढने के बाद यीशु मिला ?
#9. लुका 2 अध्याय के अनुसार बैतलहम इस्राएल में कहाँ स्थित है ?
#10. किसकी ओर से आज्ञा निकली, कि सारे जगत के लोगों के नाम लिखे जाएं ?
#11. भविष्यद्वक्तिन हन्नाह कितने वर्ष से विधवा थी ?
#12. भविष्यद्वक्तिन हन्नाह कौनसे गोत्र में से थी ?
#13. लुका 2 अध्याय के अनुसार दाऊद का नगर कौन सा स्थान है ?
#14. तब स्वर्गदूत ने उनसे कहा, ‘‘मत डरो, क्योंकि देखो, मैं तुम्हे ……… सुनाता हूं जो सब लोगो के लिये होगा ?
#15. यीशु के माता-पिता प्रति वर्ष फसह के पर्व में यरूशलेम जाया करते थे। तो यीशु कितने वर्ष का हुआ तो वे पर्व की रीति के अनुसार यरूशलेम को गये ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time
Praise God
Praise the Lord Pratibha