इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. मरकुस 04 अध्याय के अनुसार दीये को कहाँ रखा जाता है ?
#2. जो मार्ग के किनारे के हैं जहाँ वचन बोया जाता है, ये वे हैं, कि जब उन्होंने सुना, तो कौन तुरन्त आकर वचन को जो उनमें बोया गया था, उठा ले जाता है ?
#3. कहाँ बोए गए, ये वे हैं, जो वचन सुनकर ग्रहण करते और फल लाते हैं, कोई तीस गुणा, कोई साठ गुणा, और कोई सौ गुणा ?
#4. दिन के कौन से समय यीशु ने अपने चेलों से कहा आओ हम पार चलें ?
#5. बीज बोते समय जो बीच झाड़ियों में गिरा उनका क्या हुआ ?
#6. कहाँ बोए गए, ये वे हैं, जो वचन को सुनकर तुरन्त आनन्द से ग्रहण कर लेते है ?
#7. यीशु ने किन्हें कहाँ कि तुम्हें परमेश्वर के राज्य के भेद की समझ दी गई है ?
#8. किसका बीज भूमि के सब बीजों से छोटा होता है ?
#9. मरकुस 04 अध्याय के अनुसार जिसके पास है उसको दिया जाएगा, और जिसके पास नहीं है उसके साथ क्या किया जाएगा ?
#10. जब बड़ी आँधी आई, और लहरें नाव पर यहाँ तक लगीं कि वह अब पानी से भरी जाती थी तब यीशु क्या कर रहा था ?
#11. मरकुस 04 अध्याय में यीशु झील के किनारे उपदेश देने लगा उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि वह झील में एक नाव पर चढ़कर बैठ गया ?
#12. यीशु के साथियों ने उन बारह समेत यीशु से बीज बोने वाले दृष्टान्त के विषय में कब पूछा ?
#13. इस वचन को पूरा करें - ‘‘क्योंकि कोई वस्तु ........ नहीं, परन्तु इसलिये है कि प्रगट हो जाए, और न कुछ .......... है, पर इसलिये है कि प्रगट हो जाए ।
#14. कहाँ बोये गये ये वे हैं जिन्होंने वचन सुना, और संसार की चिन्ता, और धन का धोखा, और वस्तुओं का लोभ उनमें समाकर वचन को दबा देता है और वह निष्फल रह जाता है ?
#15. मरकुस 04 अध्याय में परमेश्वर के राज्य की तुलना किससे की गई है ?
#16. बीज बोते समय जो बीज मार्ग के किनारे गिरा उनका क्या हुआ ?
#17. बीज बोने वाले दृष्टान्त में बीज क्या है ?
#18. बीज बोते समय जो बीज अच्छी भूमि पर गिरा उसका क्या हुआ ?
#19. उगने वाले बीज का दृष्टान्त की तुलना किससे की गई है ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time