इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. याकूब धनवानों को काई आग के समान तुम्हारा क्या खा जाएगी कहते हैं ?
#2. याकूब 05 अध्याय के अनुसार कौन हमारे समान दुःख-सुख भोगी मनुष्य था, और उसने गिड़गिड़ाकर प्रार्थना की कि मेंह न बरसे, और साढ़े तीन वर्ष तक भूमि पर मेंह न बरसा ?
#3. याकूब यदि तुम में कोई क्या हो तो वह प्रार्थना करे कहते हैं ?
#4. याकूब ने पुराने नियम से धीरज धरने के विषय में किसके नाम का वर्णनन किया है ?
#5. याकूब हमें कब तक धीरज धरने के लिये कहते हैं ?
#6. याकूब पृथ्वी की बहुमूल्य फसल की आशा रखता हुआ प्रथम और अन्तिम वर्षा होने तक कौन धीरज धरता है कहते हैं ?
#7. याकूब 05 अध्याय के अनुसार कौन सी प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उसको उठाकर खड़ा करेगा ?
#8. याकूब 05 अध्याय के अनुसार हम एक प्राण को मृत्यु से कैसे बचाएगें ?
#9. याकूब जिन भविष्यद्वक्ताओं ने प्रभु के नाम से बातें की, उनको किस विषय में आदर्श समझो कहते हैं ?
#10. याकूब यदि तुम में कोई रोगी है, तो कलीसिया के किसको बुलाए, और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिये प्रार्थना करें कहते हैं ?
#11. याकूब धनवानों को तुम्हारे वस्त्रों को क्या खा गये हैं कहते हैं ?
#12. याकूब तुम शपथ न खाना क्यों कहते हैं ?
#13. याकूब धनवानों को आने वाले क्लेशों पर क्या करो कहते हैं ?
#14. याकूब धनवानों को पृथ्वी पर कैसा जीवन यापन किया कहते हैं ?
#15. याकूब धनवानों को तुम्हारे सोने-चाँदी में क्या लग गई है कहते हैं ?
#16. याकूब एक-दूसरे पर दोष न लगाओ, क्यों कहते हैं ?
#17. याकूब धनवानों को तुम्हारा धन क्या हो गया है कहते हैं ?
#18. याकूब धनवानों को जिन मजदूरों ने तुम्हारे खेत काटे, उनकी मजदूरी तुम ने कैसे रख ली है कहते हैं ?
#19. याकूब यदि तुम में कोई आनन्दित है, तो क्या करे कहते हैं ?
#20. याकूब 05 अध्याय के अनुसार किसकी प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है ?
Results
-
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time