लूका अध्याय 9 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 9 Quiz Questions And Answers
December 11, 2024
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. सामरियों ने यीशु को अपने गाँव में क्यों उतरने न दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु उन लोगों ने उसे उतरने न दिया, क्योंकि वह यरूशलेम जा रहा था (लूका 09ः53)
#2. यीशु ने कितनी रोटी और कितनी मछली से पाँच लोगों को खाना खिलाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उसने वे पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ ली, और स्वर्ग की ओर देखकर धन्यवाद किया, और तोड़-तोड़कर चेलों को देता गया कि लोगों को परोसें। (लूका 09ः16)
#3. यीशु ने बारहों को सामर्थ्य और अधिकार देकर क्या काम करने के भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्हें परमेश्वर के राज्य का प्रचार करने, और बिमारों को अच्छा करने के लिये भेजा। (लूका 09ः02)
#4. यीशु का पहाड़ पर जब रूपान्तर हुआ तो उसके चेहरे का रूप बदल गया और क्या हुआ ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह प्रार्थना कर ही रहा था, तो उसके चेहरे का रूप बदल गया, और उसका वस्त्र श्वेत होकर चमकने लगा।(लूका 09ः29)
#5. यीशु और उसके चेले पहाड़ पर प्रार्थना करने के लिये गये जहाँ यीशु का रूपान्तर हुआ था तो कौन से दिन यीशु और उसके चेले पहाड़ से नीचे उतरे ?
उत्तर का संदर्भ:- दूसरे दिन जब वे पहाड़ से उतरे तो एक बड़ी भीड़ उस से आ मिली। (लूका 09ः37)
#6. लूका 09 अध्याय के अनुसार लोग यीशु को क्या कहते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि कुछ ने कहा कि यूहन्ना मरे हुओं में से जी उठा है और कुछ ने यह कि एलिय्याह दिखाई दिया है और औरों ने यह कि पुराने भविष्यद्वक्ताओं में से कोई जी उठा है। (लूका 09ः07-08)
#7. यीशु का पहाड़ पर जब रूपान्तर हुआ तब कौन दो पुरूष उसके साथ बातें कर रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, मूसा और एलिय्याह, ये दो पुरूष उसके साथ बातें कर रहे थे (लूका 09ः30)
#8. यीशु ने अपने चेलों से पूछा ‘‘तुम मुझे क्या कहते हो ? तो किसने उत्तर दिया ‘‘परमेश्वर का मसीह’’ ?’’
उत्तर का संदर्भ:- उसने उनसे पूछा, ‘‘परन्तु तुम मुझे क्या कहते हो ?’’ पतरस ने उत्तर दिया, ‘‘परमेश्वर का मसीह।’’(लूका 09ः20)
#9. जब सामरियों ने यीशु को अपने गाँव में उतरने नहीं दिया तो किसने ये कहा ‘‘हे प्रभु, क्या तू चाहता है कि हम आज्ञा दें, कि आकाश से आग गिरकर उन्हें भस्म कर दे ?
उत्तर का संदर्भः- यह देखकर उसके चेले याकूब और यूहन्ना ने कहा, ‘‘हे प्रभु, क्या तू चाहता है कि हम आज्ञा दें, कि आकाश से आग गिरकर उन्हें भस्म कर दे ? (लूका 09ः54)
#10. यीशु ने चेलों से कहा जो कोई तुम्हें ग्रहण न करें, उस नगर से निकलते हुये अपने पाँवों की धूल झाड़ डालने के लिये क्यों कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई तुम्हें ग्रहण न करेगा उस नगर से निकलते हुए अपने पांवों की धूल झाड़ डालो, कि उन पर गवाही हो। (लूका 09ः05)
#11. मनुष्य का पुत्र, जब अपनी और अपने पिता की और पवित्र स्वर्गदूतों की महिमा सहित आएगा, तो किससे लजाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई मुझ से और मेरी बातों से लजाएगा, मनुष्य का पुत्र भी, जब अपनी और अपने पिता की और पवित्र स्वर्ग दूतों की महिमा सहित आएगा, तो उससे लजाएगा (लूका 09ः26)
#12. यीशु के रूपान्तर के घटना के समय पतरस और उसके साथी की क्या स्थिति थी ?
उत्तर का संदर्भ:- पतरस और उसके साथी नींद से भरे थे, और जब अच्छी तरह से सचेत हुए, तो उसकी महिमा और उन दो पुरूषों को, जो उसके साथ खड़े थे, देखा (लूका 09ः32)
#13. देश के चौथाई का राजा हेरोदेस का यीशु के विषय में सुनकर क्या भाव था ?
उत्तर का संदर्भ:- देश के चौथाई का राजा हेरोदेस यह सब सुनकर घबरा गया, क्योंकि कुछ ने कहा कि यूहन्ना मरे हुओं में से जी उठा है (लूका 09ः07)
#14. यीशु के रूपान्तर के समय पतरस और उसके साथी बादल से घिर गये थे, तब उस बादल में से क्या शब्द निकला था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उस बादल में से यह शब्द निकला, ‘‘यह मेरा पुत्र और मेरा चुना हुआ है, इसकी सुनो। (लूका 09ः35)
#15. पाँच हजार पुरूषों को खिलाते समय यीशु ने अपने चेलों को भीड़ को कितने कितने करके पाँति पाँति में बैठा दो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उसने अपने चेलों से कहा, ‘‘उन्हें पचास-पचास करके पाँति पाँति बैठा दो (लूका 09ः14)
#16. यीशु ने बारहों को बुलाकर उन्हें किसको दूर करने की सामर्थ्य और अधिकार दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर उस ने बारहों को बुलाकर उन्हें सब दुष्टात्माओं और बिमारियों को दूर करने की सामर्थ और अधिकार दिया। (लूका 09ः01)
#17. इस वचन को पूरा करें – ‘‘यदि मनुष्य ………..को प्राप्त करे और अपना प्राण खो दे या उसकी हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा।‘‘
उत्तर का संदर्भ:- यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे और अपना प्राण खो दे या उसकी हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा ? (लूका 09ः25)
#18. यीशु ने किससे कहा कि ‘‘यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आपे से इन्कार करे और प्रतिदिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले ?
उत्तर का संदर्भ:- उसने सब से कहा, ‘‘यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आपे से इन्कार करे और प्रतिदिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले। (लूका 09ः23)
#19. यीशु का पहाड़ पर रूपान्तर की घटना के समय दो पुरूष उसके साथ बातें कर रहे थे, ये महिमा सहित दिखाई दिए और क्या चर्चा कर रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- ये महिमा सहित दिखाई दिए और उसके मरने की चर्चा कर रहे थे, जो यरूशलेम में होनेवाला था। (लूका 09ः31)
#20. यीशु जब प्रार्थना करने के लिये पहाड़ पर गये थे जहाँ उनका रूपान्तर हुआ तब अपने कौन से चेले को साथ लेकर गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- इन बातों के कोई आठ दिन बाद वह पतरस, यूहन्ना और याकूब को साथ लेकर प्रार्थना करने के लिये पहाड़ पर गया। (लूका 09ः28)
#21. यीशु से किसने कहा ‘‘हे स्वामी, हम ने एक मनुष्य को तेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालते देखा, और हम ने उसे मना किया, क्योंकि वह हमारे साथ होकर तेरे पीछे नहीं हो लेता ?
उत्तर का संदर्भ:- तब युहन्ना ने कहा, हे स्वामी, हम ने एक मनुष्य को तेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालते देखा, और हम ने उसे मना किया, क्योंकि वह हमारे साथ होकर तेरे पीछे नहीं हो लेता। (लूका 09ः49)
#22. किसी मनुष्य ने यीशु से कहा “हे प्रभु, मैं तेरे पीछे हो लूँगा, पर पहले मुझे जाने दे कि अपने घर के लोगों से विदा ले आऊँ तो यीशु ने उस मनुष्य को क्या कहा ?”
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उससे कहा ‘‘जो कोई अपना हाथ हल पर रखकर पीछे देखता है, वह परमेश्वर के राज्य के योग्य नहीं’’ (लूका 09ः62)