Home
यह वेबसाइट “आत्मिक जीवन एवं परमेश्वर के सामर्थ्य में बढ़ने, आलौकिक एवं जयवन्त मसीह जीवन जीने”, परमेश्वर के वचन को सरलता एवं गहराई से समझने में मदद करेगी। यदि आप परमेश्वर, प्रभु यीशु मसीह के वचन को समझने के लिये भूखे और प्यासे हैं तो मेरा विश्वास है कि यह वेबसाईट आपके लिये सहायक सिद्ध होगी।