यूहन्ना अध्याय 12 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 12 Quiz Questions And Answers
February 21, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इस वचन को पूरा करें – ‘‘मैं जगत में ज्योति होकर आया हूँ, ताकि जो कोई मुझ पर विश्वास करे वह …………में न रहे।’’
उत्तर का संदर्भ:- मैं जगत में ज्योति होकर आया हूं ताकि जो कोई मुझ पर विश्वास करे, वह अन्धकार में न रहे। (यूहन्ना 12ः46)
#2. यीशु के पाँव में किस वस्तु से बना हुआ बहुमूल्य इत्र डाला गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब मरियम ने जटामासी का आध सेर बहुमूल्य इत्र लेकर यीशु के पावों पर डाला, और अपने बालों से उसके पांव पोंछे, और इत्र की सुगंध से घर सुगन्धित हो गया। (यूहन्ना 12ः03)
#3. प्रधान याजकों ने लाजर को मारने का षड्यन्त्र क्यों रचा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि उसके कारण बहुत से यहूदी चले गए, और यीशु पर विश्वास किया॥ (यूहन्ना 12ः11)
#4. यहूदा इस्करियोती नामक एक चेला ने इत्र को कितने में बेचकर कंगालों को क्यों न दिया गया कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यह इत्र तीन सौ दीनार में बेचकर कंगालों को क्यों न दिया गया? (यूहन्ना 12ः05)
#5. यूहन्ना 12 अध्याय के अनुसार किनको मनुष्यों की ओर से प्रशंसा परमेश्वर की ओर से प्रशंसा की अपेक्षा अधिक प्रिय लगती थी ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मनुष्यों की प्रशंसा उन को परमेश्वर की प्रशंसा से अधिक प्रिय लगती थी॥ (यूहन्ना 12ः43)
#6. यीशु के पाँव में किसने बहुमूल्य इत्र डालकर अपने बालों से पोंछा था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब मरियम ने जटामासी का आध सेर बहुमूल्य इत्र लेकर यीशु के पावों पर डाला, और अपने बालों से उसके पांव पोंछे, और इत्र की सुगंध से घर सुगन्धित हो गया। (यूहन्ना 12ः03)
#7. इस वचन को पूरा करें -‘‘यदि कोई मेरी बातें सुनकर न माने, तो मैं उसे दोषी नहीं ठहराता, क्योंकि मैं जगत को ………… ठहराने के लिये नहीं, परन्तु जगत का ………..करने के लिये आया हूँ।’’
उत्तर का संदर्भ:- यदि कोई मेरी बातें सुनकर न माने, तो मैं उसे दोषी नहीं ठहराता, क्योंकि मैं जगत को दोषी ठहराने के लिये नहीं, परन्तु जगत का उद्धार करने के लिये आया हूं। (यूहन्ना 12ः47)
#8. यीशु के पाँव में जो बहुमूल्य इत्र डाला गया था उसकी कितनी मात्रा थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब मरियम ने जटामासी का आध सेर बहुमूल्य इत्र लेकर यीशु के पावों पर डाला, और अपने बालों से उसके पांव पोंछे, और इत्र की सुगंध से घर सुगन्धित हो गया। (यूहन्ना 12ः03)
#9. यीशु से कुछ यूनानी मिलना चाहते हैं यह बात यीशु को किसने बताई ?
उत्तर का संदर्भ:- फिलेप्पुस ने आकर अन्द्रियास से कहा; तब अन्द्रियास और फिलेप्पुस ने यीशु से कहा। (यूहन्ना 12ः22)
#10. यूनानी जो यीशु से मिलना चाहते थे सबसे पहले किससे कहा कि हम यीशु से भेंट करना चाहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने गलील के बैतसैदा के रहने वाले फिलेप्पुस के पास आकर उस से बिनती की, कि श्रीमान् हम यीशु से भेंट करना चाहते हैं। (यूहन्ना 12ः21)
#11. यीशु फसह के पर्व के कितने दिन पहले बैतनिय्याह में आया था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर यीशु फतह से छ: दिन पहिले बैतनिय्याह में आया, जहां लाजर था: जिसे यीशु ने मरे हुओं में से जिलाया था। (यूहन्ना 12ः01)
#12. अधिकारियोें में से बहुतों ने यीशु पर विश्वास किया, किन्तु किस कारण से प्रगट में नहीं मानते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तौभी सरदारों में से भी बहुतों ने उस पर विश्वास किया, परन्तु फरीसियों के कारण प्रगट में नहीं मानते थे, ऐसा न हो कि आराधनालय में से निकाले जाएं। (यूहन्ना 12ः42)
#13. यीशु के चेलों में किसको चोर कहा गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने यह बात इसलिये न कही, कि उसे कंगालों की चिन्ता थी, परन्तु इसलिये कि वह चोर था और उसके पास उन की थैली रहती थी, और उस में जो कुछ डाला जाता था, वह निकाल लेता था। (यूहन्ना 12ः06)
#14. कौन से भविष्यद्वक्ता ने पूर्व समय में यह वचन कहा ‘‘उसने उनकी आँखे अंधी, और उनका मन कठोर कर दिया है, कहीं ऐसा न हो कि वे आँखों से देखें, और मन से समझें, और फिरें, और मैं उन्हें चंगा करूँ ?
उत्तर का संदर्भ:- कि उस ने उन की आंखें अन्धी, और उन का मन कठोर किया है; कहीं ऐसा न हो, कि आंखों से देखें, और मन से समझें, और फिरें, और मैं उन्हें चंगा करूं। (यूहन्ना 12ः40)
#15. यीशु ने यदि कोई मेरी सेवा करे तो पिता उसका क्या करेगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि कोई मेरी सेवा करे, तो मेरे पीछे हो ले; और जहां मैं हूं वहां मेरा सेवक भी होगा; यदि कोई मेरी सेवा करे, तो पिता उसका आदर करेगा। (यूहन्ना 12ः26)
#16. यीशु ने जब तक ज्योति तुम्हारे साथ है, ज्योति पर विश्वास करो क्यों कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जब तक ज्योति तुम्हारे साथ है, ज्योति पर विश्वास करो कि तुम ज्योति के सन्तान होओ॥ ये बातें कहकर यीशु चला गया और उन से छिपा रहा। (यूहन्ना 12ः36)