यूहन्ना अध्याय 11 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 11 Quiz Questions And Answers
February 20, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यूहन्ना 11 अध्याय के अनुसार बहुत से यहूदी मार्था और मरियम के पास क्यों आये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और बहुत से यहूदी मारथा और मरियम के पास उन के भाई के विषय में शान्ति देने के लिये आए थे। (यूहन्ना 11ः19)
#2. जब यीशु ने मरियम और उन यहूदियों को जो उसके साथ आए थे, रोते हुए देखा, तो यीशु की क्या प्रतिक्रिया थी ?
उत्तर का संदर्भ:- जब यीशु न उस को और उन यहूदियों को जो उसके साथ आए थे रोते हुए देखा, तो आत्मा में बहुत ही उदास हुआ, और घबरा कर कहा, तुम ने उसे कहां रखा है? (यूहन्ना 11ः33)
#3. लाजर की बीमारी की खबर सुनकर यीशु जिस स्थान पर वह था, वहाँ कितने दिन और ठहर गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- सो जब उस ने सुना, कि वह बीमार है, तो जिस स्थान पर वह था, वहां दो दिन और ठहर गया। (यूहन्ना 11ः06)
#4. धार्मिक अगुए को क्या डर था कि यदि हम यीशु को यों ही छोड़ दें, तो सब उस पर विश्वास ले आएँगे और कौन आकर हमारी जगह और जाति दोनों पर अधिकार कर लेंगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि हम उसे यों ही छोड़ दे, तो सब उस पर विश्वास ले आएंगे और रोमी आकर हमारी जगह और जाति दोनों पर अधिकार कर लेंगे। (यूहन्ना 11ः48)
#5. यीशु के चेलों में से कौन दिद्मुस भी कहलाता था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब थोमा ने जो दिदुमुस कहलाता है, अपने साथ के चेलों से कहा, आओ, हम भी उसके साथ मरने को चलें। (यूहन्ना 11ः16)
#6. यीशु के द्वारा लाजर को जिलाये जाने का समाचार सनुते ही किसने महासभा बुलाई और कहा, “हम करते क्या है ? यह मनुष्य तो बहुत चिन्ह दिखाता है” ?
उत्तर का संदर्भ:- इस पर प्रधान याजकों और फरीसियों ने मुख्य सभा के लोगों को इकट्ठा करके कहा, हम करते क्या हैं? यह मनुष्य तो बहुत चिन्ह दिखाता है। (यूहन्ना 11ः47)
#7. जब यहूदियों ने यीशु को मार डालने का षड्यन्त्र रचने लगे तब यीशु कहाँ चले गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये यीशु उस समय से यहूदियों में प्रगट होकर न फिरा; परन्तु वहां से जंगल के निकट के देश में इफ्राईम नाम, एक नगर को चला गया; और अपने चेलों के साथ वहीं रहने लगा। (यूहन्ना 11ः54)
#8. यीशु ने लाजर की बीमारी की खबर सुनकर क्या कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यह सुनकर यीशु ने कहा, यह बीमारी मृत्यु की नहीं, परन्तु परमेश्वर की महिमा के लिये है, कि उसके द्वारा परमेश्वर के पुत्र की महिमा हो। (यूहन्ना 11ः04)
#9. लाजर किस गाँव का रहने वाला था ?
उत्तर का संदर्भ:- मरियम और उस की बहिन मारथा के गांव बैतनिय्याह का लाजर नाम एक मनुष्य बीमार था। (यूहन्ना 11ः01)
#10. बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कितने मील की दूरी पर था ?
उत्तर का संदर्भ:- बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कोई दो मील की दूरी पर था। (यूहन्ना 11ः18)
#11. यीशु जब कब्र पर आया तब किसने कहा कि ‘‘हे प्रभु उसमें से अब तो दुर्गंध आती है, क्योंकि उसे मरे चार दिन हो चुके हैं।’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने कहा; पत्थर को उठाओ: उस मरे हुए की बहिन मारथा उस से कहने लगी, हे प्रभु, उस में से अब तो र्दुगंध आती है क्योंकि उसे मरे चार दिन हो गए। (यूहन्ना 11ः39)
#12. यीशु जब बैतनिय्याह की ओर आ रहा था तो लाजर की बहनों में से सबसे पहले कौन भेंट करने को गई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- सो मारथा यीशु के आने का समाचार सुनकर उस से भेंट करने को गई, परन्तु मरियम घर में बैठी रही। (यूहन्ना 11ः20)
#13. यूहन्ना 11 अध्याय के अनुसार यीशु किससे प्रेम रखता था ?
उत्तर का संदर्भ:- और यीशु मारथा और उस की बहन और लाजर से प्रेम रखता था। (यूहन्ना 11ः05)
#14. यीशु से किसने कहा कि ‘‘हे प्रभु, यदि तू यहाँ होता तो मेरा भाई न मरता।’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- जब मरियम वहां पहुंची जहां यीशु था, तो उसे देखते ही उसके पांवों पर गिर के कहा, हे प्रभु, यदि तू यहां होता तो मेरा भाई न मरता। (यूहन्ना 11ः32)
#15. यीशु ने अपने चेलों से कहा ‘‘हमारा मित्र लाजर सो गया है, परन्तु मैं उसे जगाने जाता हूँ’’ यह वचन यीशु ने वास्तव में किस विषय में कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने तो उस की मृत्यु के विषय में कहा था: परन्तु वे समझे कि उस ने नींद से सो जाने के विषय में कहा। (यूहन्ना 11ः13)
#16. यीशु ने मार्था से कहा ‘‘तेरा भाई फिर जी उठेगा’’ तब मार्था ने यीशु से क्या कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- मार्था ने उस से कहा, मैं जानती हूं, कि अन्तिम दिन में पुनरुत्थान के समय वह जी उठेगा। (यूहन्ना 11ः24)
#17. यीशु को किसने बुलवाया था कि जिससे तू प्रीति रखता है वह बीमार है?
उत्तर का संदर्भ:- सो उस की बहिनों ने उसे कहला भेजा, कि हे प्रभु, देख, जिस से तू प्रीति रखता है, वह बीमार है। (यूहन्ना 11ः03)
#18. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने उससे कहा, ‘‘…………….और …………मैं ही हूँ जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए तौभी जीएगा और जो कोई …………….है वह मुझ पर विश्वास करता है, वह ………………..तक न मरेगा।’’
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उस से कहा, पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं, जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए, तौभी जीएगा। (यूहन्ना 11ः25)
#19. यीशु ने अपने चेलों से साफ साफ कह दिया, लाजर मर गया है, आओ, हम उसके पास चले तो किस चेले ने कहा कि “आओ, हम भी उसके साथ मरने को चलें” ?
उत्तर का संदर्भ:- तब थोमा ने जो दिदुमुस कहलाता है, अपने साथ के चेलों से कहा, आओ, हम भी उसके साथ मरने को चलें। (यूहन्ना 11ः16)
#20. बैतनिय्याह पहुँचने पर यीशु को क्या मालूम हुआ कि लाजर को कब्र में रखे कितने दिन हो चुके हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- सो यीशु को आकर यह मालूम हुआ कि उसे कब्र में रखे चार दिन हो चुके हैं। (यूहन्ना 11ः17)
#21. यूहन्ना 11 अध्याय के अनुसार लाजर मरियम का कौन था ?
उत्तर का संदर्भ:- यह वही मरियम थी जिस ने प्रभु पर इत्र डालकर उसके पांवों को अपने बालों से पोंछा था, इसी का भाई लाजर बीमार था। (यूहन्ना 11ः02)
#22. यीशु ने जब लाजर को जिलाया तब उस वर्ष का महायाजक कौन था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उन में से काइफा नाम एक व्यक्ति ने जो उस वर्ष का महायाजक था, उन से कहा, तुम कुछ नहीं जानते। (यूहन्ना 11ः49)