3 यूहन्ना अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 3 John Chapter 1 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार यूहन्ना मुझे इससे बढ़कर और कोई आनन्द नहीं कि मैं क्या सुनूं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मुझे इस से बढ़कर और कोई आनन्द नहीं, कि मैं सुनूं, कि मेरे लड़के-बाले सत्य पर चलते हैं। (03 यूहन्ना 01:04)
#2. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार जो भलाई करता है, वह परमेश्वर की ओर से है, पर जो बुराई करता है, उसने किसको नहीं देखा ?
उत्तर का संदर्भ:- हे प्रिय, बुराई के नहीं, पर भलाई के अनुयायी हो, जो भलाई करता है, वह परमेश्वर की ओर से है; पर जो बुराई करता है, उस ने परमेश्वर को नहीं देखा। (03 यूहन्ना 01:11)
#3. यूहन्ना की तीसरी पत्री में कितने अध्याय हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- (03 यूहन्ना 01:01-15)
#4. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार सत्य ने भी आप ही किसकी गवाही दी ?
उत्तर का संदर्भ:- देमेत्रियुस के विषय में सब ने वरन सत्य ने भी आप ही गवाही दी: और हम भी गवाही देते हैं, और तू जानता है, कि हमारी गवाही सच्ची है॥ (03 यूहन्ना 01:12)
#5. यूहन्ना की तीसरी पत्री में कितनी आयतें हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- (03 यूहन्ना 01:01-15)
#6. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार कलीसिया में कौन बड़ा बनना चाहता था ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं ने मण्डली को कुछ लिखा था; पर दियुत्रिफेस जो उन में बड़ा बनना चाहता है, हमें ग्रहण नहीं करता। (03 यूहन्ना 01:09)
#7. यूहन्ना की तीसरी पत्री में भाइयों ने आकर गयुस के विषय में क्या गवाही दी जिससे यूहन्ना मैं बहुत ही आनन्दित हुआ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जब भाइयों ने आकर, तेरे उस सत्य की गवाही दी, जिस पर तू सचमुच चलता है, तो मैं बहुत ही आनन्दित हुआ। (03 यूहन्ना 01:03)
#8. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार हे प्रिय, जो कुछ तू उन भाईयों के साथ करता है, जो परदेशी हैं, उसे किसके रूप में करता है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे प्रिय, जो कुछ तू उन भाइयों के साथ करता है, जो परदेशी भी हैं, उसे विश्वासी की नाईं करता है। (03 यूहन्ना 01:05)
#9. यूहन्ना की तीसरी पत्री में बुराई के नहीं पर किसके अनुयायी हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं ने मण्डली को कुछ लिखा था; पर दियुत्रिफेस जो उन में बड़ा बनना चाहता है, हमें ग्रहण नहीं करता। (03 यूहन्ना 01:09)
#10. यूहन्ना के तीसरी पत्री के प्राप्तकर्ता को यूहन्ना जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू किसमें उन्नति करे और क्या रहे कहते हैं?
उत्तर का संदर्भ:- हे प्रिय, मेरी यह प्रार्थना है; कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू सब बातों मे उन्नति करे, और भला चंगा रहे। (03 यूहन्ना 01:02)
#11. यूहन्ना की तीसरी पत्री यूहन्ना ने किसके नाम लिखी है ?
उत्तर का संदर्भ:- मुझ प्राचीन की ओर से उस प्रिय गयुस के नाम, जिस से मैं सच्चा प्रेम रखता हूं॥ (03 यूहन्ना 01:01)