मरकुस अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 1 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने जब याकूब और उसके भाई यूहन्ना को बुलाया तब वे क्या कर रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और कुछ आगे बढ़कर, उस ने जब्दी के पुत्र याकूब, और उसके भाई यहून्ना को, नाव पर जालों को सुधारते देखा।(मरकुस 01:19)
#2. यूहन्ना बपतिस्मादाता जंगल में क्या खाया करता था ?
उत्तर का संदर्भ:- यूहन्ना ऊंट के रोम का वस्त्र पहिने और अपनी कमर में चमड़े का पटुका बान्धे रहता था ओर टिड्डियाँ और वन मधु खाया करता था। (मरकुस 01:06)
#3. शमौन के घर में किस समय लोग सब बीमारों को और उन्हें, जिनमें दुष्टात्माएँ थी, उसके पास लाए ?
उत्तर का संदर्भ:- सन्ध्या के समय जब सूर्य डूब गया तो लोग सब बीमारों को और उन्हें जिन में दुष्टात्माएं थीं उसके पास लाए। (मरकुस 01:32)
#4. जंगल में यीशु किसके साथ रहा और कौन उसकी सेवा करते रहे ?
उत्तर का संदर्भ:- और जंगल में चालीस दिन तक शैतान ने उस की परीक्षा की; और वह वन पशुओं के साथ रहा; और स्वर्गदूत उस की सेवा करते रहे॥ (मरकुस 01:13)
#5. यीशु ने शमौन और अन्द्रियास के घर में किसे ज्वर से ठीक किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और शमौन की सास ज्वर से पीडित थी, और उन्होंने तुरन्त उसके विषय में उस से कहा। (मरकुस 01:30)
#6. उन दिनों यीशु ने कहाँ से आकर यरदन में यूहन्ना से बपतिस्मा लिया ?
उत्तर का संदर्भ:- उन दिनों में यीशु ने गलील के नासरत से आकर, यरदन में यूहन्ना से बपतिस्मा लिया। (मरकुस 01:09)
#7. यूहन्ना आया, जो जंगल में बपतिस्मा देता, और पापों की क्षमा के लिये किसका प्रचार करता था ?
उत्तर का संदर्भ:- यूहन्ना आया, जो जंगल में बपतिस्मा देता, और पापों की क्षमा के लिये मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार करता था।(मरकुस 01:04)
#8. यीशु कब उठकर एक जंगली स्थान में गया और वहाँ प्रार्थना करने लगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और भोर को दिन निकलने से बहुत पहिले, वह उठकर निकला, और एक जंगली स्थान में गया और वहां प्रार्थना करने लगा। (मरकुस 01:35)
#9. सारे यहूदिया प्रदेश के, और यरूशलेम के सब रहनेवाले निकलकर उसके पास गए, और अपने पापों को मानकर कहाँ यूहन्ना से बपतिस्मा लिया ?
उत्तर का संदर्भ:- और सारे यहूदिया देश के, और यरूशलेम के सब रहने वाले निकलकर उसके पास गए, और अपने पापों को मानकर यरदन नदी में उस से बपतिस्मा लिया। (मरकुस 01:05)
#10. यीशु ने शमौन और अन्द्रियास को मेरे पीछे आओ, मैं तुम को क्या बनाऊँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और यीशु ने उन से कहा; मेरे पीछे चले आओ; मैं तुम को मनुष्यों के मछुवे बनाऊंगा। (मरकुस 01:17)
#11. जंगल में कितने दिन शैतान ने यीशु की परीक्षा की ?
उत्तर का संदर्भ:- और जंगल में चालीस दिन तक शैतान ने उस की परीक्षा की; और वह वन पशुओं के साथ रहा; और स्वर्गदूत उस की सेवा करते रहे॥ (मरकुस 01:13)
#12. इस वचन को पूरा करें – ‘‘जंगल में एक पुकारनेवाले का शब्द सुनाई दे रहा है कि ………. तैयार करो, और उसकी सड़कें सीधी करो।’’
उत्तर का संदर्भ:- जंगल में एक पुकारने वाले का शब्द सुनाई दे रहा है कि प्रभु का मार्ग तैयार करो, और उस की सड़कें सीधी करो।(मरकुस 01:03)
#13. कहाँ के आराधनालय में एक मनुष्य जिसमें अशुद्ध आत्मा थी यीशु ने छुटकारा दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे कफरनहूम में आए, और वह तुरन्त सब्त के दिन सभा के घर में जाकर उपदेश करने लगा। और लोग उसके उपदेश से चकित हुए; क्योंकि वह उन्हें शास्त्रियों की नाईं नहीं, परन्तु अधिकारी की नाई उपदेश देता था। और उसी समय, उन की सभा के घर में एक मनुष्य था, जिस में एक अशुद्ध आत्मा थी। (मरकुस 01:21-23)
#14. यूहन्ना के पकड़वाए जाने के बाद यीशु ने कहाँ आकर परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार प्रचार किया ?
#15. शमौन के भाई का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- गलील की झील के किनारे किनारे जाते हुए, उस ने शमौन और उसके भाई अन्द्रियास को झील में जाल डालते देखा; क्योंकि वे मछुवे थे। (मरकुस 01:16)
#16. यूहन्ना बपतिस्मादाता कहते हैं कि मैं ने तो तुम्हें जल से बपतिस्मा दिया है पर वह जो मेरे बाद आने वाला है तुम्हें किससे बपतिस्मा देगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं ने तो तुम्हें पानी से बपतिस्मा दिया है पर वह तुम्हें पवित्र आत्मा से बपतिस्मा देगा॥ (मरकुस 01:08)
#17. यूहन्ना बपतिस्मादाता किसका वस्त्र पहिने और अपनी कमर में किसका कटिबन्ध बाँधे रहता था ?
उत्तर का संदर्भ:- यूहन्ना ऊंट के रोम का वस्त्र पहिने और अपनी कमर में चमड़े का पटुका बान्धे रहता था ओर टिड्डियाँ और वन मधु खाया करता था। (मरकुस 01:06)
#18. याकूब और उसके भाई यूहन्ना के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और कुछ आगे बढ़कर, उस ने जब्दी के पुत्र याकूब, और उसके भाई यहून्ना को, नाव पर जालों को सुधारते देखा। (मरकुस 01:19)
Prabhu ki mahima ho. Our prabhu aapko bahut bahut aasis de