यूहन्ना अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 13 Quiz Questions And Answers
February 24, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यूहन्ना 13 अध्याय में यीशु ने अपने चेलों को कौन सी नई आज्ञा दी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूं, कि एक दूसरे से प्रेम रखो: जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दुसरे से प्रेम रखो। (यूहन्ना 13ः34)
#2. यीशु के चेले यीशु को क्या कहते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम मुझे गुरू, और प्रभु, कहते हो, और भला कहते हो, क्योंकि मैं वही हूं। (यूहन्ना 13ः13)
#3. यीशु से किस चेले ने कहा था कि मैं तो तेरे लिये अपना प्राण भी दे दूँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- पतरस ने उस से कहा, हे प्रभु, अभी मैं तेरे पीछे क्यों नहीं आ सकता? मैं तो तेरे लिये अपना प्राण दूंगा। (यूहन्ना 13ः37)
#4. यीशु ने अपने चेलों को यदि आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब क्या जानेंगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब जानेंगे, कि तुम मेरे चेले हो॥ (यूहन्ना 13ः35)
#5. यीशु ने अपने चेलों से क्यों कहा कि ‘‘तुम सब के सब शुद्ध नहीं’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- वह तो अपने पकड़वाने वाले को जानता था इसी लिये उस ने कहा, तुम सब के सब शुद्ध नहीं॥ (यूहन्ना 13ः11)
#6. यीशु के किस चेले ने संकेत करके पूछा था कि यीशु को कौन पकड़वाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब शमौन पतरस ने उस की ओर संकेत करके पूछा, कि बता तो, वह किस के विषय में कहता है (यूहन्ना 13ः24)
#7. यीशु ने यहूदा इस्करियोती से कहा ‘‘जो तू करता है, तुरन्त कर।’’ इस पर वहाँ के किसी किसी ने क्या समझा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदा के पास थैली रहती थी, इसलिये किसी किसी ने समझा, कि यीशु उस से कहता है, कि जो कुछ हमें पर्व के लिये चाहिए वह मोल ले, या यह कि कंगालों को कुछ दे। (यूहन्ना 13ः29)
#8. यीशु ने उस चेले की पहचान करने के लिये क्या किया जो उसे धोखा देनेवाला था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने टुकड़ा डुबोकर शमौन के पुत्र यहूदा इस्करियोती को दिया। (यूहन्ना 13ः26)
#9. यीशु ने अपने चेलों को पाँव धोने के विषय में क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि मैं ने प्रभु और गुरू होकर तुम्हारे पांव धोए; तो तुम्हें भी एक दुसरे के पांव धोना चाहिए। (यूहन्ना 13ः14)
#10. यीशु को अपने पाँव धोने से किसने रोका था ?
उत्तर का संदर्भ:- पतरस ने उस से कहा, तू मेरे पांव कभी न धोने पाएगा: यह सुनकर यीशु ने उस से कहा, यदि मैं तुझे न धोऊं, तो मेरे साथ तेरा कुछ भी साझा नहीं। (यूहन्ना 13ः08)
#11. यूहन्ना 13 अध्याय के अनुसार यीशु कब जान लिया था कि वह घड़ी आ पहुँची है कि जगत छोड़कर पिता के पास जाऊँ ?
उत्तर का संदर्भ:- फसह के पर्व से पहिले जब यीशु ने जान लिया, कि मेरी वह घड़ी आ पहुंची है कि जगत छोड़कर पिता के पास जाऊं, तो अपने लोगों से, जो जगत में थे, जैसा प्रेम वह रखता था, अन्त तक वैसा ही प्रेम रखता रहा। (यूहन्ना 13ः01)
#12. शैतान ने किसके मन में डाला था कि वह यीशु को पकड़वाए ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब शैतान शमौन के पुत्र यहूदा इस्करियोती के मन में यह डाल चुका था, कि उसे पकड़वाए, तो भोजन के समय। (यूहन्ना 13ः02)
#13. यहूदा इस्करियोती के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब शैतान शमौन के पुत्र यहूदा इस्करियोती के मन में यह डाल चुका था, कि उसे पकड़वाए, तो भोजन के समय। (यूहन्ना 13ः02)