Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

प्रेरितों के काम अध्याय 06 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 06 Quiz Questions And Answers

प्रेरितों के काम अध्याय 17 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. खिलाने-पिलाने की सेवा के लिये कितने पुरूषों को चुना गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- इसलिये हे भाइयो, अपने में से सात सुनाम पुरूषों को जो पवित्र आत्मा और बुद्धि से परिपूर्ण हों, चुन लो, कि हम उन्हें इस काम पर ठहरा दें। (प्रेरितों के काम 06ः03)

#2. खिलाने-पिलाने की सेवा के लिये जो पुरूषों को चुना गया था उनकी क्या योग्यता देखी गई थी ?

उत्तर का संदर्भ:- इसलिये हे भाइयो, अपने में से सात सुनाम पुरूषों को जो पवित्र आत्मा और बुद्धि से परिपूर्ण हों, चुन लो, कि हम उन्हें इस काम पर ठहरा दें। (प्रेरितों के काम 06ः03)

#3. प्रेरितों ने खिलाने-पिलाने की सेवा के लिये पुरूषों को चुनकर हम तो किस सेवा में लगे रहेंगे कहा ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु हम तो प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे। (प्रेरितों के काम 06ः04)

#4. सब लोगों ने जो सभा में बैठे थे, स्तिफनुस पर दृष्टि गड़ाई तो उसका मुख कैसा दिखाई दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- तब सब लोगों ने जो सभा में बैठे थे, उस की ओर ताक कर उसका मुखड़ा स्वर्गदूत का सा देखा॥ (प्रेरितों के काम 06ः15)

#5. स्तिफनुस की बातों का सामना नहीं कर सके तो कई लोगों को क्या कहने के लिये उभारा गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- इस पर उन्होने कई लोगों को उभारा जो कहने लगे, कि हम ने इस को मूसा और परमेश्वर के विरोध में निन्दा की बातें कहते सुना है। (प्रेरितों के काम 06ः11)

#6. नीकुलाउस कहाँ का रहनेवाला था ?

उत्तर का संदर्भ:- यह बात सारी मण्डली को अच्छी लगी, और उन्होंने स्तिुफनुस नाम एक पुरूष को जो विश्वास और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था, और फिलेप्पुस और प्रखुरूस और नीकानोर और तीमोन और परिमनास और अन्ताकीवाला नीकुलाउस को जो यहूदी मत में आ गया था, चुन लिया। (प्रेरितों के काम 06ः05)

#7. खिलाने-पिलाने की सेवकाई के लिये चुनने से पहले उन पुरूषों के लिये क्या किया गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- और इन्हें प्रेरितों के साम्हने खड़ा किया और उन्होंने प्रार्थना करके उन पर हाथ रखे। (प्रेरितों के काम 06ः06)

#8. खिलाने-पिलाने की सेवा के लिये इनमें से कौन से पुरूष को चुना गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- यह बात सारी मण्डली को अच्छी लगी, और उन्होंने स्तिुफनुस नाम एक पुरूष को जो विश्वास और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था, और फिलेप्पुस और प्रखुरूस और नीकानोर और तीमोन और परिमनास और अन्ताकीवाला नीकुलाउस को जो यहूदी मत में आ गया था, चुन लिया। (प्रेरितों के काम 06ः05)

#9. किसने चेलों की मण्डली को अपने पास बुलाकर कहा, “यह ठीक नहीं कि हम परमेश्वर का वचन छोड़कर खिलाने-पिलाने की सेवा में रहें” ?

उत्तर का संदर्भ:- तब उन बारहों ने चेलों की मण्डली को अपने पास बुलाकर कहा, यह ठीक नहीं कि हम परमेश्वर का वचन छोड़कर खिलाने पिलाने की सेवा में रहें। (प्रेरितों के काम 06ः02)

#10. खिलाने-पिलाने की सेवा के लिये इनमें से कौन से पुरूष को चुना गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- यह बात सारी मण्डली को अच्छी लगी, और उन्होंने स्तिुफनुस नाम एक पुरूष को जो विश्वास और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था, और फिलेप्पुस और प्रखुरूस और नीकानोर और तीमोन और परिमनास और अन्ताकीवाला नीकुलाउस को जो यहूदी मत में आ गया था, चुन लिया। (प्रेरितों के काम 06ः05)

#11. खिलाने-पिलाने की सेवा के लिये इनमें से कौन से पुरूष को चुना गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- यह बात सारी मण्डली को अच्छी लगी, और उन्होंने स्तिुफनुस नाम एक पुरूष को जो विश्वास और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था, और फिलेप्पुस और प्रखुरूस और नीकानोर और तीमोन और परिमनास और अन्ताकीवाला नीकुलाउस को जो यहूदी मत में आ गया था, चुन लिया। (प्रेरितों के काम 06ः05)

#12. स्तिफनुस को पकड़कर महासभा में ले आए और झूठे गवाह खड़े किए, जिन्होंने क्या कहा था ?

उत्तर का संदर्भ:- और झूठे गवाह खड़े किए, जिन्हों ने कहा कि यह मनुष्य इस पवित्र स्थान और व्यवस्था के विरोध में बोलना नहीं छोड़ता। (प्रेरितों के काम 06ः13)

#13. किस बात को लेकर यूनानी भाषा बोलनेवाले इब्रानी भाषा बोलनेवालों पर कुड़कुड़ाने लगे थे ?

उत्तर का संदर्भ:- उन दिनों में जब चेले बहुत होते जाते थे, तो यूनानी भाषा बोलने वाले इब्रानियों पर कुड़कुड़ाने लगे, कि प्रति दिन की सेवकाई में हमारी विधवाओं की सुधि नहीं ली जाती। (प्रेरितों के काम 06ः01)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *