Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

प्रेरितों के काम अध्याय 04 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 04 Quiz Questions And Answers

प्रेरितों के काम अध्याय 17 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. धार्मिक नेताओं ने दो प्रेरितों को पकड़कर कब तक हवालात में रखा था ?

उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने उन्हें पकड़कर दूसरे दिन तक हवालात में रखा क्योंकि सन्धया हो गई थी। (प्रेरितों के काम 04ः03)

#2. पतरस और यूहन्ना कैसे मनुष्य थे ?

उत्तर का संदर्भ:- जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का हियाव देखा, ओर यह जाना कि ये अनपढ़ और साधारण मनुष्य हैं, तो अचम्भा किया; फिर उन को पहचाना, कि ये यीशु के साथ रहे हैं। (प्रेरितों के काम 04ः13)

#3. जब दो प्रेरित मंदिर मे प्रचार कर रहे थे कौन-कौन उन पर चढ़ आए थे ?

उत्तर का संदर्भ:- जब वे लोगों से यह कह रहे थे, तो याजक और मन्दिर के सरदार और सदूकी उन पर चढ़ आए। (प्रेरितों के काम 04ः01)

#4. वह मनुष्य जिस पर चंगा करने का चिन्ह दिखाया गया था, उसकी आयु कितनी थी ?

#5. प्रेरित और उनके साथी जब प्रार्थना कर चुके, तब क्या हुआ था ?

उत्तर का संदर्भ:- जब वे प्रार्थना कर चुके, तो वह स्थान जहां वे इकट्ठे थे हिल गया, और वे सब पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गए, और परमेश्वर का वचन हियाव से सुनाते रहे॥ (प्रेरितों के काम 04ः31)

#6. यूसुफ की जाति क्या थी ?

उत्तर का संदर्भ:- और यूसुफ नाम, कुप्रुस का एक लेवी था जिसका नाम प्रेरितों ने बरनबास अर्थात (शान्ति का पुत्र) रखा था। (प्रेरितों के काम 04ः36)

#7. पतरस ने धार्मिक नेताओं को यीशु के विषय में यह वही पत्थर है जिसे तुम राजमिस्त्रियों ने तुच्छ जाना और वह क्या हो गया कहा ?

उत्तर का संदर्भ:- यह वही पत्थर है जिसे तुम राजमिस्त्रियों ने तुच्छ जाना और वह कोने के सिरे का पत्थर हो गया। (प्रेरितों के काम 04ः11)

#8. धार्मिक नेताओं के पूछने पर किसने पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होकर उन्हें जवाब दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- तब पतरस ने पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होकर उन से कहा। (प्रेरितों के काम 04ः08)

#9. दो प्रेरित मंदिर में क्या प्रचार कर रहे थे, जिससे धार्मिक नेता बहुत क्रोधित हुए थे ?

उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि वे बहुत क्रोधित हुए कि वे लोगों को सिखाते थे और यीशु का उदाहरण दे देकर मरे हुओं के जी उठने का प्रचार करते थे। (प्रेरितों के काम 04ः02)

#10. क्या कारण था कि धार्मिक नेता उन प्रेरितों के विरोध में जिन पर मुकदमा चलाया जा रहा था कुछ न कह सके ?

उत्तर का संदर्भ:- और उस मनुष्य को जो अच्छा हुआ था, उन के साथ खड़े देखकर, वे विरोध में कुछ न कह सके। (प्रेरितों के काम 04ः14)

#11. दो प्रेरितों के ऊपर जो मुकदमा चलाया गया था वह कहाँ चलाया गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- और महायाजक हन्ना और कैफा और यूहन्ना और सिकन्दर और जितने महायाजक के घराने के थे, सब यरूशलेम में इकट्ठे हुए। (प्रेरितों के काम 04ः06)

#12. बरनबास नाम का क्या अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- और यूसुफ नाम, कुप्रुस का एक लेवी था जिसका नाम प्रेरितों ने बरनबास अर्थात (शान्ति का पुत्र) रखा था। (प्रेरितों के काम 04ः36)

#13. यूसुफ कहाँ का रहने वाला था ?

उत्तर का संदर्भ:- और यूसुफ नाम, कुप्रुस का एक लेवी था जिसका नाम प्रेरितों ने बरनबास अर्थात (शान्ति का पुत्र) रखा था। (प्रेरितों के काम 04ः36)

#14. इस वचन को पूरा करें – ‘‘किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं, क्योंकि स्वर्ग के नीचे ……………. में और कोई ……………….. नहीं दिया गया, जिसके द्वारा हम उद्धार पा सकें।’’

उत्तर का संदर्भ:- और किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं; क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों में और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया, जिस के द्वारा हम उद्धार पा सकें॥ (प्रेरितों के काम 04ः12)

#15. यूसुफ का नाम प्रेरितों ने क्या रखा था ?

उत्तर का संदर्भ:- और यूसुफ नाम, कुप्रुस का एक लेवी था जिसका नाम प्रेरितों ने बरनबास अर्थात (शान्ति का पुत्र) रखा था। (प्रेरितों के काम 04ः36)

#16. पतरस और यूहन्ना धार्मिक नेताओं की गिरफ्तारी से छूटकर सबसे पहले कहा आये थे ?

उत्तर का संदर्भ:- वे छूटकर अपने साथियों के पास आए, और जो कुछ महायाजकों और पुरनियों ने उन से कहा था, उन को सुना दिया। (प्रेरितों के काम 04ः23)

#17. जब दो प्रेरितों ने मंदिर में प्रचार किया तो वचन के सुननेवालों में से बहुतों ने विश्वास किया और उनकी गिनती कितनी हो गई थी ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु वचन के सुनने वालों में से बहुतों ने विश्वास किया, और उन की गिनती पांच हजार पुरूषों के लगभग हो गई॥ (प्रेरितों के काम 04ः04)

#18. पतरस ने धार्मिक नेताओं को किस नाम से वह मनुष्य जो चंगा हुआ था तुम्हारे सामने भला चंगा खड़ा है कहा ?

उत्तर का संदर्भ:- तो तुम सब और सारे इस्त्राएली लोग जान लें कि यीशु मसीह नासरी के नाम से जिसे तुम ने क्रूस पर चढ़ाया, और परमेश्वर ने मरे हुओं में से जिलाया, यह मनुष्य तुम्हारे साम्हने भला चंगा खड़ा है। (प्रेरितों के काम 04ः10)

#19. किसने अपनी भूमि बेचकर दाम के रूपये लाकर प्रेरितों के पाँवों पर रख दिए थे ?

उत्तर का संदर्भ:- और यूसुफ नाम, कुप्रुस का एक लेवी था जिसका नाम प्रेरितों ने बरनबा अर्थात (शान्ति का पुत्र) रखा था। उस की कुछ भूमि थी, जिसे उस ने बेचा, और दाम के रूपये लाकर प्रेरितों के पांवों पर रख दिए॥ (प्रेरितों के काम 04ः36-37)

#20. पुराने नियम में पवित्र आत्मा के द्वारा किसने कहा था कि – ‘‘अन्य जातियों ने हुल्लड़ क्यों मचाया ? और देश देश के लोगों ने क्यों व्यर्थ बातें सोचीं ? प्रभु और उसके मसीह के विरोध में पृथ्वी के राजा खड़े हुए, और हाकिम एक साथ इकट्ठे हो गए।’’

उत्तर का संदर्भ:- तू ने पवित्र आत्मा के द्वारा अपने सेवक हमारे पिता दाऊद के मुख से कहा, कि अन्य जातियों ने हुल्लड़ क्यों मचाया और देश के लोगों ने क्यों व्यर्थ बातें सोचीं? (प्रेरितों के काम 04ः25)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

One Reply to “प्रेरितों के काम अध्याय 04 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 04 Quiz Questions And Answers”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *