मत्ती अध्याय 18 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 18 Quiz Questions And Answers
November 22, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पतरस ने पास आकर, यीशु से कहा ‘‘हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे, तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूँ तो यीशु ने क्या जवाब दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब पतरस ने पास आकर, उस से कहा, हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे, तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूं, क्या सात बार तक? (मत्ती 18:21)
#2. जो कोई अपने आपको को बालक के समान छोटा करेगा, वह स्वर्ग के राज्य में यीशु ने क्या होगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई अपने आप को इस बालक के समान छोटा करेगा, वह स्वर्ग के राज्य में बड़ा होगा। (मत्ती 18:04)
#3. इस वचन को पूरा करें – “मैं तुम से सच कहता हूँ, जो कुछ तुम पृथ्वी पर बाँधोगे, वह …………पर बँधेगा और जो कुछ तुम …………….पर खोलोगे, वह स्वर्ग में खुलेगा”।
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से सच कहता हूं, जो कुछ तुम पृथ्वी पर बान्धोगे, वह स्वर्ग में बन्धेगा और जो कुछ तुम पृथ्वी पर खोलोगे, वह स्वर्ग में खुलेगा। (मत्ती 18:18)
#4. यीशु ने कहा मैं तुम से सच कहता हूँ, यदि तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो, तो कहाँ प्रवेश नहीं कर पाओगे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो, तो स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं पाओगे। (मत्ती 18:03)
#5. यीशु ने कहा जो कोई इन छोटों में से जो मुझ पर विश्वास करते हैं एक को ठोकर खिलाए, उसके लिये क्या भला होता कि ……….. ?
उत्तर का संदर्भ:- पर जो कोई इन छोटों में से जो मुझ पर विश्वास करते हैं एक को ठोकर खिलाए, उसके लिये भला होता, कि बड़ी चक्की का पाट उसके गले में लटकाया जाता, और वह गहिरे समुद्र में डुबाया जाता। (मत्ती 18:06)
#6. मत्ती 18 अध्याय के अनुसार मनुष्य का पुत्र किसको बचाने आया है ?
उत्तर का संदर्भ:- “क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने आया है” (मत्ती 18:11)
#7. यीशु ने कहा फिर मैं तुम से कहता हूँ, यदि तुम में से दो जन पृथ्वी पर किसी बात के लिये जिसे वे माँगें, क्या हों, तो वह मेरे पिता की ओर से जो स्वर्ग में है उनके लिये हो जायेगी ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर मैं तुम से कहता हूं, यदि तुम में से दो जन पृथ्वी पर किसी बात के लिये जिसे वे मांगें, एक मन के हों, तो वह मेरे पिता की ओर से स्वर्ग में है उन के लिये हो जाएगी। (मत्ती 18:19)
#8. मत्ती 18 अध्याय के अनुसार ठोकरों के कारण संसार पर हाय! ठोकरो का लगना अवश्य है, पर हाय किस पर कहा गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- ठोकरों के कारण संसार पर हाय! ठोकरों का लगना अवश्य है; पर हाय उस मनुष्य पर जिस के द्वारा ठोकर लगती है। (मत्ती 18:07)
#9. यीशु ने कहा यदि तेरा भाई तेरे विरूद्ध अपराध करे, तो सबसे पहले क्या करना है ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि तेरा भाई तेरा अपराध करे, तो जा और अकेले में बातचीत करके उसे समझा; यदि वह तेरी सुने तो तू ने अपने भाई को पा लिया। (मत्ती 18:15)
#10. यदि तेरा भाई तेरे विरूद्ध अपराध करके अकेले में न सुने तो कितने लोगों के साथ समझाना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि वह न सुने, तो और एक दो जन को अपने साथ ले जा, कि हर एक बात दो या तीन गवाहों के मुंह से ठहराई जाए। (मत्ती 18:16)
#11. मत्ती 18 अध्याय के अनुसार स्वामी का एक दास जो उसके सामने लाया गया था वह कितने तोड़े का कर्जदार था जिसे स्वामी ने क्षमा कर दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह लेखा लेने लगा, तो एक जन उसके साम्हने लाया गया जो दस हजार तोड़े धारता था। (मत्ती 18:24)
#12. यीशु से कौन पूछने लगे ‘‘ स्वर्ग के राज्य में बड़ा कौन है’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी घड़ी चेले यीशु के पास आकर पूछने लगे, कि स्वर्ग के राज्य में बड़ा कौन है? (मत्ती 18:01)
#13. मत्ती 18 अध्याय के अनुसार यीशु ने मेरा पिता जो स्वर्ग में है, तुम्हें कब क्षमा करेगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इसी प्रकार यदि तुम में से हर एक अपने भाई को मन से क्षमा न करेगा, तो मेरा पिता जो स्वर्ग में है, तुम से भी वैसा ही करेगा॥ (मत्ती 18:35)
#14. मत्ती 18 अध्याय के अनुसार यीशु कब मैं उनके बीच में होता हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जहां दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते हैं वहां मैं उन के बीच में होता हूं॥ (मत्ती 18:20)
#15. यदि तेरा हाथ या तेरा पाँव तुझे ठोकर खिलाए, तो काटकर फेंक दे, टुण्डा या लँगड़ा होकर जीवन में प्रेवश करना तेरे लिये किससे भला है कि ………….. ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि तेरा हाथ या तेरा पांव तुझे ठोकर खिलाए, तो काटकर फेंक दे; टुण्डा या लंगड़ा होकर जीवन में प्रवेश करना तेरे लिये इस से भला है, कि दो हाथ या दो पांव रहते हुए तू अनन्त आग में डाला जाए। (मत्ती 18:08)
🙏Praise the lord 🙏 god bless you🙏