इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार जो भलाई करता है, वह परमेश्वर की ओर से है, पर जो बुराई करता है, उसने किसको नहीं देखा ?
#2. यूहन्ना के तीसरी पत्री के प्राप्तकर्ता को यूहन्ना जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू किसमें उन्नति करे और क्या रहे कहते हैं?
#3. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार हे प्रिय, जो कुछ तू उन भाईयों के साथ करता है, जो परदेशी हैं, उसे किसके रूप में करता है कहते हैं ?
#4. यूहन्ना की तीसरी पत्री में कितने अध्याय हैं ?
#5. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार सत्य ने भी आप ही किसकी गवाही दी ?
#6. यूहन्ना की तीसरी पत्री में भाइयों ने आकर गयुस के विषय में क्या गवाही दी जिससे यूहन्ना मैं बहुत ही आनन्दित हुआ कहते हैं ?
#7. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार कलीसिया में कौन बड़ा बनना चाहता था ?
#8. 03 यूहन्ना की पत्री यूहन्ना ने किसके नाम लिखी है ?
#9. यूहन्ना की तीसरी पत्री के अनुसार यूहन्ना मुझे इससे बढ़कर और कोई आनन्द नहीं कि मैं क्या सुनूं कहते हैं ?
#10. यूहन्ना की तीसरी पत्री में बुराई के नहीं पर किसके अनुयायी हो कहते हैं ?
#11. यूहन्ना की तीसरी पत्री में कितनी आयतें हैं ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time