1 यूहन्ना अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 1 John Chapter 1 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. हम क्या करें, तो परमेश्वर हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। (01 यूहन्ना 01:09)
#2. 01 यूहन्ना 01 अध्याय में कितनी आयतें हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- (01 यूहन्ना 01:01-10)
#3. यदि हम कहें कि उसके साथ हमारी सहभागिता है और फिर अन्धकार में चलें, तो हम किस पर नहीं चलते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि हम कहें, कि उसके साथ हमारी सहभागिता है, और फिर अन्धकार में चलें, तो हम झूठे हैं: और सत्य पर नहीं चलते। (01 यूहन्ना 01:06)
#4. यूहन्ना के अनुसार यदि हम क्या कहें तो अपने आप को धोखा देते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि हम कहें, कि हम में कुछ भी पाप नहीं, तो अपने आप को धोखा देते हैं: और हम में सत्य नहीं। (01 यूहन्ना 01:08)
#5. यूहन्ना, यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से क्या रखते हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं; और उसके पुत्र यीशु का लोहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। (01 यूहन्ना 01:07)
#6. यूहन्ना अपने पाठकों को जो समाचार हम ने उस से सुना और तुम्हें सुनाते हैं, वह क्या है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो समाचार हम ने उस से सुना, और तुम्हें सुनाते हैं, वह यह है; कि परमेश्वर ज्योति है: और उस में कुछ भी अन्धकार नहीं। (01 यूहन्ना 01:05)
#7. यदि हम कहें कि उसके साथ हमारी सहभागिता है और फिर अन्धकार में चलें, तो हम क्या हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि हम कहें, कि उसके साथ हमारी सहभागिता है, और फिर अन्धकार में चलें, तो हम झूठे हैं: और सत्य पर नहीं चलते। (01 यूहन्ना 01:06)
#8. यूहन्ना, हमें क्या सब पापों से शुद्ध करता है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं; और उसके पुत्र यीशु का लोहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। (01 यूहन्ना 01:07)
#9. 01 यूहन्ना में यूहन्ना ने किसके विषय में जो आदि से था, जिसे हम ने सुना, और जिसे अपनी आँखों से देखा, वरन् जिसे हम ने ध्यान से देखा और हाथों से छुआ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उस जीवन के वचन के विषय में जो आदि से था, जिसे हम ने सुना, और जिसे अपनी आंखों से देखा, वरन जिसे हम ने ध्यान से देखा; और हाथों से छूआ। (01 यूहन्ना 01:01)
#10. यदि हम कहें कि हम में कुछ भी पाप नहीं, तो अपने आप को धोखा देते हैं, और हम में क्या नहीं है ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि हम कहें, कि हम में कुछ भी पाप नहीं, तो अपने आप को धोखा देते हैं: और हम में सत्य नहीं। (01 यूहन्ना 01:08)
#11. यूहन्ना, यह जीवन प्रगट हुआ, और हम ने उसे देखा, और उसकी गवाही देते हैं, और तुम्हें किसका समाचार देते हैं जो पिता के साथ था और हम पर प्रगट हुआ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- (यह जीवन प्रगट हुआ, और हम ने उसे देखा, और उस की गवाही देते हैं, और तुम्हें उस अनन्त जीवन का समाचार देते हैं, जो पिता के साथ था, और हम पर प्रगट हुआ)। (01 यूहन्ना 01:02)
#12. यदि हम कहें कि हम ने पाप नहीं किया, तो परमेश्वर को क्या ठहराते हैं?
उत्तर का संदर्भ:- यदि कहें कि हम ने पाप नहीं किया, तो उसे झूठा ठहराते हैं, और उसका वचन हम में नहीं है॥ (01 यूहन्ना 01:10)
#13. यूहन्ना, जो कुछ हम ने देखा और सुना है उसका समाचार तुम्हें भी देते हैं, इसलिये कि तुम भी हमारे साथ सहभागी हो और हमारी यह सहभागिता किसके साथ है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कुछ हम ने देखा और सुना है उसका समाचार तुम्हें भी देते हैं, इसलिये कि तुम भी हमारे साथ सहभागी हो; और हमारी यह सहभागिता पिता के साथ, और उसके पुत्र यीशु मसीह के साथ है। (01 यूहन्ना 01:03)