Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

इब्रानियों अध्याय 7 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 7 Quiz Questions And Answers

यूहन्ना अध्याय 05 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर
 

#1. इब्रानियों 07 अध्याय के अनुसार किसके विषय में लिखा है कि ‘‘जिसका न पिता, न माता, न वंशावली है, जिसके दिनों का न आदि है और न जीवन का अन्त है, परन्तु परमेश्वर के पुत्र के स्वरूप ठहर कर वह सदा के लिये याजक बना रहता है ?

#2. मलिकिसिदक कहां का राजा है ?

#3. मलिकिसिदक याजक ने अब्राहम को कब आशीष दी थी ?

#4. अब्राहम ने सब वस्तुओं का दसवां अंश किसे दिया था ?

#5. परमेश्वर ने कौन से वंश की संतान को याजक का पद दिया था ?

#6. इब्रानियों 07 अध्याय के अनुसार हमारे प्रभु का कौन से गोत्र में से उदय हुआ है ?

#7. मलिकिसिदक शालेम का राजा का क्या अर्थ है ?

#8. मसीह की मलिकिसिदक याजक पद पर कैसे नियुक्ति हुई है ?

#9. इब्रानियों 07 अध्याय के अनुसार एक उत्तम वाचा का जामिन कौन ठहरा ?

#10. जो यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं, वह उनका पूरा-पूरा उद्धार क्यो कर सकता है ?

#11. पुराने नियम के महायाजक के समान यीशु मसीह को क्यों आवश्यक नहीं है कि पहले अपने पापों और फिर लोगों के पापों के लिये बलिदान चढ़ाए ?

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *