इब्रानियों अध्याय 6 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 6 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने किस रीति पर सदा काल की महायाजक बनकर, हमारे लिये अगुआ के रूप में प्रवेश किया है ?
उत्तर का संदर्भ:- जहां यीशु मलिकिसिदक की रीति पर सदा काल का महायाजक बन कर, हमारे लिये अगुआ की रीति पर प्रवेश हुआ है॥ (इब्रानियों 06:20)
#2. इब्रानियों का लेखक तुम आलसी न हो जाओ, वरन् किनका अनुकरण करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- ताकि तुम आलसी न हो जाओ; वरन उन का अनुकरण करो, जो विश्वास और धीरज के द्वारा प्रतिज्ञाओं के वारिस होते हैं। (इब्रानियों 06:12)
#3. इब्रानियों का लेखक मसीह की शिक्षा के आरम्भ की बातों को छोड़कर हम किसकी ओर आगे बढ़ते जाएं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये आओ मसीह की शिक्षा की आरम्भ की बातों को छोड़ कर, हम सिद्धता की ओर आगे बढ़ते जाएं, और मरे हुए कामों से मन फिराने, और परमेश्वर पर विश्वास करने। (इब्रानियों 06:01)
#4. क्योंकि जिन्होंने एक बार ज्योति पाई है, और जो स्वर्गीय वरदान का स्वाद चख चुके हैं और पवित्र आत्मा के भागी हो गये हैं, यदि वे भटक जाएं तो उन्हें मन फिराव के लिये फिर नया बनाना अन्होना क्यों है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जिन्हों ने एक बार ज्योति पाई है, जो स्वर्गीय वरदान का स्वाद चख चुके हैं और पवित्र आत्मा के भागी हो गए हैं। (इब्रानियों 06:04)
#5. जो भूमि वर्षा के पानी को जो उस पर बार-बार पड़ता है, पी पीकर जो लोग उस पर खेती करते हैं यदि उनके लिये झाड़ी और ऊंटकटारे उगाती है, तो क्या होने पर है और उसका अन्त क्या कैसा होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- पर यदि वह झाड़ी और ऊंटकटारे उगाती है, तो निकम्मी और स्रापित होने पर है, और उसका अन्त जलाया जाना है॥ (इब्रानियों 06:08)
#6. जो भूमि वर्षा के पानी को जो उस पर बार-बार पड़ता है, पी पीकर जो लोग उस पर खेती करते हैं यदि उनके काम का साग-पात उपजाती है तो वह परमेश्वर की ओर से क्या पाती है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जो भूमि वर्षा के पानी को जो उस पर बार बार पड़ता है, पी पीकर जिन लोगों के लिये वह जोती-बोई जाती है, उन के काम का साग-पात उपजाती है, वह परमेश्वर से आशीष पाती है। (इब्रानियों 06:07)
#7. परमेश्वर ने अब्राहम से ‘‘मैं सचमुच तुझे आशीष दूंगा, और तेरी सन्तान को बढ़ाता जाऊंगा।’’ इस प्रतिज्ञा की हुई बात को अब्राहम ने कैसे प्राप्त किया ?
उत्तर का संदर्भ:- कि मैं सचमुच तुझे बहुत आशीष दूंगा, और तेरी सन्तान को बढ़ाता जाऊंगा। और इस रीति से उस ने धीरज धर कर प्रतिज्ञा की हुई बात प्राप्त की। (इब्रानियों 06:14-15)
#8. परमेश्वर ने अब्राहम से प्रतिज्ञा करते समय जब शपथ लेने के लिये किसी को अपने से बड़ा न पाया, तो किसकी शपथ खाया ?
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर ने इब्राहीम को प्रतिज्ञा देते समय जब कि शपथ खाने के लिये किसी को अपने से बड़ा न पाया, तो अपनी ही शपथ खाकर कहा। (इब्रानियों 06:13)
#9. जब परमेश्वर ने प्रतिज्ञा के वारिसों पर और भी सही रीति से प्रगट करना चाहा कि उसका उद्देष्य बदल नहीं सकता, तो किसको बीच में लाया ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये जब परमेश्वर ने प्रतिज्ञा के वारिसों पर और भी साफ रीति से प्रगट करना चाहा, कि उसकी मनसा बदल नहीं सकती तो शपथ को बीच में लाया। (इब्रानियों 06:17)
#10. इब्रानियों 06 अध्याय के अनुसार मनुष्य किसकी शपथ खाया करते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मनुष्य तो अपने से किसी बड़े की शपथ खाया करते हैं और उन के हर एक विवाद का फैसला शपथ से पक्का होता है। (इब्रानियों 06:16)
#11. इस वचन को पूरा करें – “क्योंकि परमेश्वर ………. नहीं कि तुम्हारे काम, और उस प्रेम को भूल जाए जो तुम ने उसके नाम के लिये इस रीति से दिखाया, कि पवित्र लोगों की सेवा की और कर भी रहे हो ?”
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि परमेश्वर अन्यायी नहीं, कि तुम्हारे काम, और उस प्रेम को भूल जाए, जो तुम ने उसके नाम के लिये इस रीति से दिखाया, कि पवित्र लोगों की सेवा की, और कर भी रहे हो। (इब्रानियों 06:10)