इब्रानियों अध्याय 5 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 5 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. महायाजक का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून के समान किसकी ओर से ठहराया न जाए ?
उत्तर का संदर्भ:- और यह आदर का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून की नाईं परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाए। (इब्रानियों 05:04)
#2. इब्रानियों 05 अध्याय के अनुसार सयाने किसको कहा गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- पर अन्न सयानों के लिये है, जिन के ज्ञानेन्द्रिय अभ्यास करते करते, भले बुरे में भेद करने के लिये पक्के हो गए हैं॥ (इब्रानियों 05:14)
#3. यीशु मसीह पुत्र होने पर भी, उस ने कैसे आज्ञा माननी सीखी ?
उत्तर का संदर्भ:- और पुत्र होने पर भी, उस ने दुख उठा उठा कर आज्ञा माननी सीखी। (इब्रानियों 05:08)
#4. पुराने नियम में महायाजक किसके-किसके लिये पाप-बलि चढ़ाया करते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और इसी लिये उसे चाहिए, कि जैसे लोगों के लिये, वैसे ही अपने लिये भी पाप-बलि चढ़ाया करे। (इब्रानियों 05:03)
#5. इब्रानियों 05 अध्याय के अनुसार यीशु मसीह को परमेश्वर की ओर से कौन सा पद मिला है ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसे परमेश्वर की ओर से मलिकिसिदक की रीति पर महायाजक का पद मिला॥ (इब्रानियों 05:10)
#6. इब्रानियों 5 अध्याय के अनुसार महायाजक अज्ञानों, और भूले भटकों के साथ नर्मी से व्यवहार कर सकता है ऐसा क्यो ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह अज्ञानों, और भूले भटकों के साथ नर्मी से व्यवहार कर सकता है इसलिये कि वह आप भी निर्बलता से घिरा है। (इब्रानियों 05:02)
#7. इब्रानियों 05 अध्याय के अनुसार दूध पीने वाले बच्चे को किसकी पहिचान नहीं होती है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि दूध पीने वाले बच्चे को तो धर्म के वचन की पहिचान नहीं होती, क्योंकि वह बालक है। (इब्रानियों 05:13)
#8. इस वचन को पूरा करें – उस ने अपनी देह में रहने के दिनों में ऊंचे शब्द से पुकार पुकार कर, और आंसू बहा बहा कर उस से जो उस को मृत्यु से बचा सकता था, ………… और …………… की और भक्ति के कारण उस की सुनी गई।
उत्तर का संदर्भ:- उस ने अपनी देह में रहने के दिनों में ऊंचे शब्द से पुकार पुकार कर, और आंसू बहा बहा कर उस से जो उस को मृत्यु से बचा सकता था, प्रार्थनाएं और बिनती की और भक्ति के कारण उस की सुनी गई। (इब्रानियों 05:07)
#9. यीशु मसीह सिद्ध बन कर, किन लोगो के लिये सदा काल के उद्धार का कारण हो गया ?
उत्तर का संदर्भ:- और सिद्ध बन कर, अपने सब आज्ञा मानने वालों के लिये सदा काल के उद्धार का कारण हो गया। (इब्रानियों 05:09)