इब्रानियों अध्याय 2 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 2 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इब्रानियों 02:15 के अनुसार यीशु मसीह ने किन्हें छुड़ाया है ?
उत्तर का संदर्भ:- और जितने मृत्यु के भय के मारे जीवन भर दासत्व में फंसे थे, उन्हें छुड़ा ले। (इब्रानियों 02:15)
#2. इस वचन को पूरा करें – ‘‘ तू ने उसे स्वर्गदूतों से कुछ ही कम किया, तू ने उस पर …….. और ……. का मुकुट रखा’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- तू ने उसे स्वर्गदूतों से कुछ ही कम किया; तू ने उस पर महिमा और आदर का मुकुट रखा और उसे अपने हाथों के कामों पर अधिकार दिया। (इब्रानियों 02:07)
#3. परमेश्वर के अनुग्रह से यीशु मसीह ने किसके लिये मृत्यु का स्वाद चखे हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर हम यीशु को जो स्वर्गदूतों से कुछ ही कम किया गया था, मृत्यु का दुख उठाने के कारण महिमा और आदर का मुकुट पहिने हुए देखते हैं; ताकि परमेश्वर के अनुग्रह से हर एक मनुष्य के लिये मृत्यु का स्वाद चखे। (इब्रानियों 02:09)
#4. परमेश्वर ने महान उद्धार की गवाही कैसे दी है ?
उत्तर का संदर्भ:- और साथ ही परमेश्वर भी अपनी इच्छा के अनुसार चिन्हों, और अद्भुत कामों, और नाना प्रकार के सामर्थ के कामों, और पवित्र आत्मा के वरदानों के बांटने के द्वारा इस की गवाही देता रहा॥ (इब्रानियों 02:04)
#5. यीशु मसीह हम विश्वासियों को भाई कहने से क्यों नहीं लजाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि पवित्र करने वाला और जो पवित्र किए जाते हैं, सब एक ही मूल से हैं: इसी कारण वह उन्हें भाई कहने से नहीं लजाता। (इब्रानियों 02:11)
#6. इब्रानियों 02 अध्याय के अनुसार मृत्यु पर किसे शक्ति मिली थी, जिसे यीशु मसीह ने निकम्मा कर दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये जब कि लड़के मांस और लोहू के भागी हैं, तो वह आप भी उन के समान उन का सहभागी हो गया; ताकि मृत्यु के द्वारा उसे जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली थी, अर्थात शैतान को निकम्मा कर दे। (इब्रानियों 02:14)
#7. किस कारण यीशु मसीह को हम महिमा का मुकुट पहनने हुये देखते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर हम यीशु को जो स्वर्गदूतों से कुछ ही कम किया गया था, मृत्यु का दुख उठाने के कारण महिमा और आदर का मुकुट पहिने हुए देखते हैं; ताकि परमेश्वर के अनुग्रह से हर एक मनुष्य के लिये मृत्यु का स्वाद चखे। (इब्रानियों 02:09)
#8. इस वचन को पूरा करें – ‘‘ क्योंकि जब उसने परीक्षा की दशा में दुःख उठाया, तो वह उनकी भी ………कर सकता है जिनकी परीक्षा होती है’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जब उस ने परीक्षा की दशा में दुख उठाया, तो वह उन की भी सहायता कर सकता है, जिन की परीक्षा होती है॥(इब्रानियों 02:18)
#9. यीशु मसीह के लिए इंसान बनना क्यों ज़रूरी था?
उत्तर का संदर्भ:- इस कारण उस को चाहिए था, कि सब बातों में अपने भाइयों के समान बने; जिस से वह उन बातों में जो परमेश्वर से सम्बन्ध रखती हैं, एक दयालु और विश्वास योग्य महायाजक बने ताकि लोगों के पापों के लिये प्रायश्चित्त करे। (इब्रानियों 02:17)
#10. इब्रानियों 02 अध्याय के अनुसार उद्धार की बातों पर जो हमने सुनी हैं, और भी मन क्यों लगाना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- इस कारण चाहिए, कि हम उन बातों पर जो हम ने सुनी हैं और भी मन लगाएं, ऐसा न हो कि बहक कर उन से दूर चले जाएं। (इब्रानियों 02:01)
#11. किसके द्वारा कहा गया वचन स्थिर रहा और हर एक अपराध और आज्ञा न मानने का ठीक-ठीक बदला मिला ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जो वचन स्वर्गदूतों के द्वारा कहा गया था जब वह स्थिर रहा और हर एक अपराध और आज्ञा न मानने का ठीक ठीक बदला मिला। (इब्रानियों 02:02)
#12. इब्रानियों 2 अध्याय के अनुसार यीशु मसीह स्वर्गदूतों को नहीं पर किन्हें संभालता है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि वह तो स्वर्गदूतों को नहीं वरन इब्राहीम के वंश को संभालता है। (इब्रानियों 02:16)