इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस फिलेमोन को यदि तू मुझे अपना सहभागी समझता है तो उनेसिमुस को किस प्रकार ग्रहण कर कहते हैं ?
#2. पौलुस फिलेमोन को कौन मेरे साथ मसीह यीशु में कैदी है कहते हैं ?
#3. पौलुस फिलेमोन को यदि उनेसिमुस ने तेरी कुछ हानि की है, या उस पर तेरा कुछ आता है तो किसके नाम पर लिख ले कहते हैं ?
#4. फिलेमोन की पत्री पौलुस के अतिरिक्त और किसकी ओर से थी ?
#5. पौलुस फिलेमोन की पत्री लिखते समय अपने जीवन की कौन सी अवस्था में थे ?
#6. फिलेमोन को लिखा गया पत्र और किसे संबोधित था ?
#7. पौलुस ने फिलेमोन की पत्री में फिलेमोन को क्या सम्बोधित करते हुये लिखा है ?
#8. फिलेमोन 1 के अनुसार पौलुस ने अपना वर्णन किस प्रकार किया?
#9. पौलुस फिलेमोन को हे भाई, मुझे तेरे प्रेम से क्या-क्या बहुत मिली है, इसलिये कि तेरे द्वारा पवित्र लोगों के मन हरे-भरे हो गये हैं कहते हैं ?
#10. फिलेमोन का प्रेम और विश्वास किसके साथ और किस पर था जिसकी चर्चा पौलुस ने सुना था ?
#11. पौलुस फिलेमोन को क्या होने का भरोसा रखकर लिखता हूं कहते हैं ?
#12. पौलुस फिलेमोन से उनेसिमुस के लिये क्या संबोधित करके कहते हैं कि जो मुझ से मेरी कैद में जन्मा है, तुझ से विनती करता हूं ?
#13. पौलुस फिलेमोन को किसको तेरे पास लौटा दिया है कहते हैं ?
#14. पौलुस फिलेमोन को मेरे लिये ठहरने की जगह तैयार रख मुझे क्या आशा है कहते हैं ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time
Muje Bahut hi achha laga Bible quiz
Thank you Brother…God bless you.
Wonderrful initiative for growth of youth in spirituality 😁🙏
you are welcome, Priyanshi!
God Bless You