तीतुस अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Titus Chapter 1 Quiz Questions And Answers
इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. तीतुस 01 अध्याय के अनुसार अध्यक्ष या बिशप को क्यों निर्दोष होना चाहिये ?
#2. तीतुस 01 अध्याय के अनुसार अध्यक्ष या बिशप को कैसा होना चाहिये ?
#3. पौलुस तीतुस को क्रेते में क्यों छोड़ आया था कहते हैं ?
#4. पौलुस तीतुस को क्रेते में बहुत से लोग निरंकुष, बकवादी, और धोखा देनेवाले हैं, विशेष करके ये किस समुदाय के लोग थे ?
#5. पौलुस को क्रेती लोगों के विषय में गवाही सच लगी इसलिये तीतुस को उन्हें कड़ाई से चेतावनी देने के लिये क्यों कहा ?
#6. क्रेतेवासी कहते थे कि हम परमेश्वर को जानते हैं, पर अपने कामों से उसका क्या करते थे ?
#7. परमेश्वर जो झूठ नहीं बोल सकता मानवजाति के लिए अनन्त जीवन की प्रतिज्ञा कब से की है ?
#8. पौलुस को कैसे पता चला था कि क्रेती के लोग सदा झूठे, दुष्ट पशु, और आलसी पेटू होते हैं ?
#9. तीतुस के 01 अध्याय 01 पद में पौलुस ने अपने आप का वर्णन कैसे किया है ?
#10. पौलुस तीतुस को जो लोग निरंकुष, बकवादी, और धोखा देने वाले हैं, इनका मुंह बंद क्यों करना चाहिये कहते हैं ?
#11. तीतुस 01 अध्याय के अनुसार अशुद्ध और अविश्वासियों के लिये कुछ भी शुद्ध नहीं वरन उनकी बुद्धि और विवेक दोनो क्या हैं ?
#12. तीतुस 01 अध्याय के अनुसार शुद्ध लोगों के लिये सब वस्तुएं क्या होती हैं ?
#13. पौलुस तीतुस को किन गुणों वाले व्यक्ति को प्राचीन नियुक्त करने के लिये कहते हैं ?
#14. पौलुस ने तीतुस के नाम जो पत्री लिखी थी, पौलुस किसकी सहभागिता के विचार से मेरा सच्चा पुत्र है कहते हैं ?
Results
Congratulation…! You are Passed
Sorry…! Better Luck Next Time
This is very helpful and good way to study bible…
All glory be to the Lord🙏